Breaking NewsDelhiPolitics

दिल्ली चुनाव में BJP की जीत पर बोले महमूद मदनी – ‘हौसला रखें, नाम बदलने से फर्क नहीं पड़ता’

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली बड़ी जीत पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष महमूद मदनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुसलमानों को हौसला बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा, “आशंकाएं और उम्मीदें जिंदगी के साथ हैं। हालात अगर पक्ष में हों तो खुश होने की जरूरत नहीं और अगर विपरीत हों तो अफसोस करने की भी जरूरत नहीं।”

मदनी ने अपने बयान में आगे कहा, “पहाड़ हो या दरिया, हमारा रास्ता नहीं रोक सकते। हमने इस मुल्क को सोच-समझकर चुना है, यह हमारा वतन है।”

नाम बदलने पर दिया बड़ा बयान

भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट के मुस्तफाबाद का नाम बदलने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए महमूद मदनी ने कहा, “नाम तो देवबंद का भी बदलने की बात हो रही थी। अगर बदल भी दें, तो कोई दिक्कत नहीं, बस काम अच्छा होना चाहिए।”

मदनी ने कहा कि देश में इंसाफ, बराबरी और सम्मान सभी के लिए रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, “चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार, हमें उम्मीद है कि वे सभी नागरिकों को समान अधिकार देंगे। किसी एक समुदाय की सुप्रीमेसी (श्रेष्ठता) हमें मंजूर नहीं है।”

सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज

मदनी के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। जहां कुछ लोग इसे समावेशी राजनीति का समर्थन मान रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे सॉफ्ट अप्रोच के तौर पर देख रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में इस पर भाजपा और अन्य दलों की क्या प्रतिक्रिया आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi