भाजपाइयों को है मुस्लिम नामों से नफ़रत: मध्य प्रदेश में 68 गांवों के नाम बदले गए

मध्य प्रदेश में गांवों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 10 फरवरी को देवास जिले के 54 गांवों के नाम बदलने का ऐलान किया। यह घोषणा पीपलरावां में बीजेपी जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव के प्रस्ताव को स्वीकार करने के बाद की गई। सीएम ने राजस्व मंत्री और कलेक्टर को नाम परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश भी दिए।
देवास जिले के 54 गांवों के नाम बदले गए।
इससे पहले, 12 जनवरी को शाजापुर जिले के 11 गांवों के नाम बदले गए थे। कालापीपल तहसील में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने मोहम्मदपुर मछनाई को मोहनपुर, ढाबला हुसैनपुर को ढाबला राम, और मोहम्मदपुर पवाड़िया को रामपुर पवाड़िया नाम देने की घोषणा की थी।
शाजापुर जिले के बदले गए नाम:
- मोहम्मदपुर मछनाई → मोहनपुर
- ढाबला हुसैनपुर → ढाबला राम
- मोहम्मदपुर पवाड़िया → रामपुर पवाड़िया
- खजूरी अलाहदाद → खजूरी राम
- हाजीपुर → हीरापुर
- निपानिया हिस्सामुद्दीन → निपानिया देव
- रीछड़ी मुरादाबाद → रीछड़ी
- खलीलपुर (ग्राम पंचायत सिलोंदा) → रामपुर
- उंचोद → उंचावद
- घट्टी मुख्त्यारपुर → घट्टी
- शेखपुर बोंगी → अवधपुरी
उज्जैन के तीन गांवों के नाम बदले गए:
- मौलाना → विक्रम नगर
- गजनीखेड़ी → चामुंडा माता नगर
- जहांगीरपुरा → जगदीशपुर
सीएम यादव ने कहा कि ‘ऐसे नाम जो हमारी संस्कृति और पहचान से मेल नहीं खाते, उन्हें बदला जाएगा। यह कदम गांवों की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने के लिए है।’
मध्य प्रदेश में अब तक कुल 68 गांवों के नाम बदले जा चुके हैं।