ट्रंप की चेतावनी पर हमास का पलटवार: “धमकियों से हालात और बिगड़ेंगे”

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी देते हुए अल्टीमेटम दिया है कि 15 फरवरी, शनिवार तक सभी बंधकों की रिहाई की जाए। ट्रंप ने साफ तौर पर कहा है कि अगर समयसीमा तक सभी बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो हमास के ठिकानों को ‘नरक’ बना दिया जाएगा।
हमास के वरिष्ठ नेता सामी अबू जुहरी ने इस चेतावनी का जवाब देते हुए कहा कि ट्रंप को युद्धविराम समझौते का सम्मान करना चाहिए। जुहरी ने कहा, “धमकी की भाषा का कोई मूल्य नहीं है और इससे स्थिति और जटिल हो जाती है।”
गौरतलब है कि 19 जनवरी को इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता हुआ था। दोनों पक्ष बीते 15 महीने से युद्धरत थे। हमास का आरोप है कि इजरायल इस समझौते का उल्लंघन कर रहा है। फिलहाल, हमास के पास 73 बंधक हैं।
ट्रंप ने हाल ही में गाजा पट्टी के पुनर्विकास की योजना का ऐलान भी किया है। उन्होंने कहा है कि गाजा पट्टी को दोबारा बसाने में कई वर्ष लगेंगे। ट्रंप के अनुसार, फलस्तीनियों को गाजा पट्टी में लौटने की अनुमति नहीं होगी। इसके बजाय, वे जॉर्डन और मिस्र के साथ एक समझौता कर उन्हें बसाने की योजना बना सकते हैं।
ट्रंप के इस प्रस्ताव को लेकर सऊदी अरब और यूरोपीय यूनियन के कई देशों ने चिंता व्यक्त की है। गाजा पट्टी और उसके निवासियों के भविष्य को लेकर यह एक संवेदनशील मुद्दा बन चुका है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में स्थिति क्या मोड़ लेती है।