Breaking NewsInternational

ट्रंप का ‘गाजा प्लान’ दुनिया के लिए चिंता का विषय, चीन ने जताई नाराजगी

वॉशिंगटन/बीजिंग: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘गाजा प्लान’ से वैश्विक स्तर पर हलचल मच गई है। ट्रंप ने दावा किया है कि युद्ध से तबाह हो चुके गाजा को मिडिल ईस्ट की सबसे खूबसूरत जगह बनाएंगे। हालांकि, इस योजना का मकसद फिलिस्तीनियों को गाजा से विस्थापित करना बताया जा रहा है।

चीन ने किया विरोध
चीन ने ट्रंप के इस प्रस्ताव पर कड़ी नाराजगी जताते हुए बुधवार को कहा कि गाजा फिलिस्तीनियों का क्षेत्र है और उनके जबरन विस्थापन का हम विरोध करते हैं। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा, “गाजा फिलिस्तीन का अभिन्न अंग है। जबरन विस्थापन मानवाधिकारों का उल्लंघन है।”

क्या है ट्रंप का गाजा प्लान?
ट्रंप के इस प्रस्ताव से करीब 18 लाख फिलिस्तीनियों के गाजा से बाहर निकाले जाने का खतरा है। वह इस क्षेत्र को अमेरिकी सैनिकों के कब्जे में लेकर इसे विकसित करना चाहते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, यह प्रस्ताव अमेरिका की दशकों पुरानी फिलिस्तीन-इजरायल नीति के विपरीत है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना
ट्रंप के इस कदम को कई देशों ने ‘जातीय सफाया’ और अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन बताया है। इस फैसले के कारण मध्य पूर्व में शांति प्रक्रिया पर गंभीर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

दुनिया भर से इस योजना के खिलाफ आवाजें उठने लगी हैं, जिससे आने वाले समय में अमेरिका पर कूटनीतिक दबाव बढ़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi