लोणार के वरिष्ठ पत्रकार श्याम सोनुने को पत्रयोगी जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित
लोणार प्रतिनिधि – फिरदोस खान पठान

लोणार: बुलढाणा जिला पत्रकार संघ, मराठी पत्रकार परिषद के तत्वावधान में 16 फरवरी को वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में जिले के करीब 80 वरिष्ठ पत्रकारों को उनके जीवनसाथी के साथ सम्मानित किया गया। लोणार शहर के वरिष्ठ पत्रकार श्याम सोनुने को केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रताप रावजी जाधव, पालक मंत्री आकाशजी फुंडकर, विधायक संजय गायकवाड़, विधायक धीरज लिंगाडे और बुलढाणा अर्बन के संस्थापक राधेश्याम चांडक के हाथों “पत्रयोगी जीवन गौरव पुरस्कार 2025” प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष डॉ. अनिल मापारी, बुलढाणा जिला पत्रकार संघ के मेहकर-लोणार विभागीय संयोजक शेख समद शेख अहमद, लोणार तालुका अध्यक्ष प्रमोद वराड़े, पत्रकार संदीप मापारी, लोकमत के पत्रकार मयूर गोलेच्छा और अन्य पत्रकार भी मौजूद थे।
श्याम सोनुने को पुरस्कार के रूप में शॉल, श्रीफल और पुष्पहार देकर सम्मानित किया गया। जिला पत्रकार संघ की ओर से उन्हें सम्मानित किए जाने पर उपस्थित सभी पत्रकारों और पुरस्कार विजेताओं ने सेल्फी पॉइंट पर उनके साथ सेल्फी ली।