लोणार में चौकीदार की बेरहमी से हत्या, शहर में ख़ौफ़ का मंज़र
लोणार प्रतिनिधि – फिरदोस खान पठान

लोणार: लोणार-मंठा रोड पर जैन ट्रेडर्स के चौकीदार की निर्मम हत्या का मामला 18 फरवरी 2025 की सुबह सामने आया।
जैन ट्रेडर्स में चौकीदारी का काम कर रहे बाबा मनसा पवार (75 वर्ष), निवासी देवठाणा, तालुका मंठा, जिला जालना, पिछले चार-पांच वर्षों से वहां कार्यरत थे। वह पिछले 13 वर्षों से लोणार में रह रहे थे।

घटना की जानकारी मिलते ही लोणार पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक निमिष मेहतरे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उनके साथ सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश इंगोले, पुलिस कांस्टेबल नितीन खराड़े, लेखनिक गणेश लोंढे, बिट जमादार संजय जाधव, ट्रैफिक ब्रांच के पंढरी गीते, मनोज शेजूल, पुलिस कांस्टेबल राहुल कायंदे और चालक प्रवीण शिंदे भी मौजूद थे। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।
घटनास्थल पर अपर जिला पुलिस अधीक्षक बी.बी. महामुनी और उप-विभागीय पुलिस अधिकारी प्रदीप पाटिल भी पहुंचे। बुलढाणा से डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों को बुलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने जांच के लिए जरूरी निर्देश दिए।
दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे, जिससे जांच में दिक्कत आ रही है। शिकायतकर्ता सुमन अंबादास चव्हाण, निवासी लोणार की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) के तहत अपराध क्रमांक 57 दर्ज किया गया है। मामले की आगे की जांच पुलिस निरीक्षक निमिष मेहतरे और लेखनिक गणेश लोंढे कर रहे हैं।