Breaking NewsIndia & The StatesPolitics

महाशिवरात्रि पर हजारीबाग में बवाल: दो गुटों में हिंसक झड़प, आगजनी और पथराव

हजारीबाग: महाशिवरात्रि के मौके पर झारखंड के हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड अंतर्गत डुमरौन गांव में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दोनों ओर से जमकर पथराव और आगजनी हुई, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक, विवाद भारत चौक पर महाशिवरात्रि का पताका और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर शुरू हुआ। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि उपद्रवियों ने तीन बाइक और एक कार को आग के हवाले कर दिया, साथ ही अन्य दोपहिया और तिपहिया वाहनों में भी तोड़फोड़ की।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालात बिगड़ते देख एएसपी समेत जिला पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल गांव में पुलिस कैंप कर रही है और हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।

स्थिति पर कड़ी नजर

दोनों गुटों के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi