पत्नी ने प्रेमी संग रची साजिश, पति की हत्या कर कुएं में फेंका शव

बिहार के वैशाली जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए गांव के कुएं में फेंक दिया। मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के करहरी गांव का है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय नितेश कुमार के रूप में हुई है, जो हलवाई का काम करता था।
आपत्तिजनक स्थिति में देख भड़क गया था पति
परिजनों के अनुसार, मृतक की पत्नी नेहा कुमारी का गांव के ही विशाल कुमार नामक युवक के साथ प्रेम संबंध था। 20 फरवरी की शाम जब नितेश काम से घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी को विशाल के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। गुस्से में आकर उसने विरोध किया, लेकिन इसी दौरान नेहा और विशाल ने मिलकर उसका गला रेतकर हत्या कर दी।
रात के अंधेरे में शव को फेंका कुएं में
हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने शव को रस्सी से बांधकर घर से 150 मीटर दूर स्थित एक कुएं में फेंक दिया। अगले दिन सुबह नेहा ने परिजनों को नितेश के लापता होने की सूचना दी। काफी तलाश के बाद भी जब नितेश नहीं मिला तो उसके पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मृतक की पत्नी के मोबाइल की कॉल डिटेल्स (सीडीआर) निकाली। इससे पता चला कि नेहा लगातार विशाल कुमार के संपर्क में थी। पहले पुलिस ने विशाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। बाद में जब नेहा को हिरासत में लिया गया तो उसने हत्या की पूरी साजिश कबूल ली।
पुलिस ने कुएं से शव बरामद किया
आरोपियों के कबूलनामे के बाद पुलिस ने शव कुएं से बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ लालगंज गोपाल मंडल ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। फिलहाल पुलिस नेहा और विशाल को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।