Breaking NewsMaharashtraMumbaiPolitics

कुंभ यात्रा पर शिंदे का कटाक्ष, उद्धव ने कहा – ‘गंगा स्नान से पाप नहीं धुलते’

महाराष्ट्र में महाकुंभ को लेकर सियासत तेज हो गई है। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जो खुद को हिंदुत्ववादी कहते हैं, वे कुंभ में स्नान करने क्यों नहीं गए? उनके इस बयान से उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना भड़क उठी और शिंदे पर तीखा पलटवार किया।

शिंदे का तंज: ‘कुंभ न जाकर चौंकाया’

शिंदे ने महाकुंभ के आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा,
“144 साल बाद इस तरह का आयोजन हुआ, जो अपने आप में गौरव की बात है। जो कोई भी वहां जाता, उसका जन्म लेना सार्थक हो जाता।”

उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि कुंभ में 65 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया, लेकिन कुछ लोग नहीं गए, जो हैरान करने वाली बात है।

उद्धव का पलटवार: ‘गंगा में डुबकी लगाने से धोखा नहीं धुलेगा’

शिंदे के बयान पर पलटवार करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा,
“गंगा में डुबकी लगाने से महाराष्ट्र को धोखा देने का पाप नहीं धुलेगा।”

मराठी भाषा गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और शिंदे गुट पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि नव-हिंदुत्ववादियों को भगवान राम का महत्व सिखाने की जरूरत नहीं है।

कुंभ यात्रा को लेकर शिवसेना गुटों में तकरार

शिंदे और उनके गुट के विधायक प्रयागराज के महाकुंभ में संगम स्नान करने पहुंचे, जबकि उद्धव ठाकरे वहां नहीं गए। इसी को लेकर शिंदे ने ठाकरे पर हिंदुत्व से डरने का आरोप लगाया, जिससे शिवसेना (UBT) भड़क गई और तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं।

महाराष्ट्र की राजनीति में हिंदुत्व पर घमासान जारी

शिंदे-ठाकरे के बीच हिंदुत्व और कुंभ को लेकर यह सियासी जंग महाराष्ट्र में आने वाले चुनावों के लिए एक नया मुद्दा बनती दिख रही है। दोनों गुटों के बीच जुबानी जंग जारी है, लेकिन असली सवाल यही है कि क्या महाराष्ट्र की जनता इस मुद्दे को लेकर किसी का पक्ष लेगी, या यह सिर्फ एक राजनीतिक बयानबाजी तक ही सीमित रहेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi