ओवैसी का योगी पर वार: “उर्दू देश की आज़ादी की ज़ुबान, योगी साइंटिस्ट क्यों नहीं बने?”

लखनऊ: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है। ओवैसी ने योगी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि “उर्दू पढ़ने से साइंटिस्ट नहीं बनते, बल्कि कठमुल्ले बनते हैं।”
ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा, “योगी आदित्यनाथ ने खुद उर्दू नहीं पढ़ी, फिर वे साइंटिस्ट क्यों नहीं बने?” उन्होंने योगी के पूर्वजों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि “योगी के पूर्वजों में से किसी ने आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी।”
“उर्दू आज़ादी की ज़ुबान है”
ओवैसी ने कहा कि “योगी को नहीं मालूम कि उर्दू सिर्फ एक भाषा नहीं, बल्कि भारत की आज़ादी की ज़ुबान है।” उन्होंने बीजेपी की विचारधारा पर हमला बोलते हुए कहा कि “बीजेपी हमेशा एक मजहब, एक ज़ुबान, एक तहजीब, और एक लीडर के तौर पर सबकुछ देखती है।”
फिलिस्तीन के लिए दुआ की अपील
इसके अलावा, असदुद्दीन ओवैसी ने रमज़ान के महीने में गाज़ा और फिलिस्तीन के लोगों के लिए दुआ करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि दुनिया के हर मुस्लिम को इस मुश्किल वक्त में फिलिस्तीन के साथ खड़ा होना चाहिए।
ओवैसी के इस बयान पर अभी तक बीजेपी या योगी आदित्यनाथ की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।