शिक्षा की उज्ज्वलता को सलाम – प्रतिभावान छात्रों और शिक्षकों का भव्य सम्मान समारोह
प्रतिनिधि: फिरदोस खान पठान

“गुणगौरव समारोह: लोणार पंचायत समिति द्वारा शिक्षकों और विद्यार्थियों का सम्मान“
लोणार (11 मार्च) – लोणार पंचायत समिति की ओर से पंचायत समिति के अंतर्गत कार्यरत विभिन्न उत्कृष्ट विद्यालयों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए भव्य गुणगौरव समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम लोणार स्थित शासकीय आश्रमशाला में 11 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह से शिक्षा क्षेत्र में नया उत्साह देखने को मिला, और लोणार तालुका के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम के दौरान गटशिक्षणाधिकारी जंगलसिंग राठौड़ ने शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक बेहतरीन कार्य करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित मान्यवर
इस समारोह की अध्यक्षता उमेश देशमुख, गटविकास अधिकारी, लोणार ने की। वहीं, भूषण पाटील, तहसीलदार लोणार, विभा वऱ्हाडे, मुख्याधिकारी नगर परिषद लोणार, शरद घुगे, सहायक गटविकास अधिकारी लोणार, जंगलसिंग राठौड़, गटशिक्षणाधिकारी लोणार, गजानन कुंभारे, शिक्षण विस्तार अधिकारी, पी.एम. मापारी, सतीश कापूरे आदि प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इसके अलावा, अनेक मान्यवर, शाला समिति के सदस्य, शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

प्रतिभावान विद्यार्थियों और शिक्षकों का सम्मान
पिछले दो वर्षों में “माझी मुख्यमंत्री सुंदर शाळा”(माझी मुख्यमंत्री सुंदर स्कूल) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों के मुख्याध्यापक और शिक्षकों को पुष्पगुच्छ, स्मृतिचिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों का भी विशेष सत्कार किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के मेधावी विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डोंगरदिवे ने किया, जबकि प्रशासन अधिकारी सतीश कापूरे ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंच पर सभी केंद्र प्रमुख, विस्तार अधिकारी, प्रशासन अधिकारी, पूर्व गटशिक्षणाधिकारी पी.एम. मापारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम की सफलता में योगदान
इस गुणगौरव समारोह को सफल बनाने में के.डी. मापारी, गजानन वानखेडे, राजेश इंगले, रामप्रसाद कायंदे, दिलीप आघाव, गोपाल राजगुरु, संतोष मुंढे, सुनील जाधव, सुनील बोरकर, गजानन कायंदे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तालुका के सभी शिक्षक, शिक्षक संघों के प्रतिनिधि एवं स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सदस्य बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस भव्य समारोह ने शिक्षा क्षेत्र में न केवल उत्साह बढ़ाया, बल्कि शिक्षकों और विद्यार्थियों को नई प्रेरणा भी दी।