Breaking NewsPoliticsUttar Pradesh

आगरा में हिंसा: राणा सांगा विवाद के चलते करणी सेना का हंगामा, सपा सांसद के घर हमला, पुलिस लाठीचार्ज

आगरा में राणा सांगा विवाद ने उग्र रूप ले लिया है। करणी सेना के हजारों कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हमला कर दिया। जय श्रीराम के नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारी जेसीबी लेकर उनके आवास पहुंचे और मुख्य गेट तोड़ने की कोशिश की। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच पथराव भी हुआ।

बिगड़ा माहौल, सपा कार्यकर्ताओं की भी एंट्री

प्रदर्शनकारियों ने सांसद के घर के बाहर रखी कुर्सियों और आसपास खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद सपा कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे, जिससे दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई। स्थिति नियंत्रण से बाहर होने लगी तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। कई थानों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा गया।

करणी सेना का बयान: ‘सांसद के घर की हर ईंट पर राणा सांगा लिखेंगे’

करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि सांसद रामजीलाल सुमन ने क्षत्रिय समाज के महापुरुषों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, “हमारे पूर्वजों को कोई भी गाली दे जाता है, इस बार हम माफ नहीं करेंगे। सांसद के आवास की हर ईंट पर राणा सांगा लिखा जाएगा।”

क्या कहा था सपा सांसद ने?

दरअसल, विवाद की जड़ राज्यसभा में रामजीलाल सुमन का बयान है, जिसमें उन्होंने कहा था कि “भाजपा बार-बार कहती है कि मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो हिंदू गद्दार राणा सांगा की औलाद हुए।”

पुलिस अलर्ट पर, कई घायल

इस हिंसक प्रदर्शन में कई पुलिसकर्मी और करणी सेना के कार्यकर्ता घायल हुए हैं। पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है और शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

(नोट: प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi