क्या बीड की मस्जिद में ब्लास्ट करने वाले आतंकियों के घर पर भी बुल्डोजर चलेगा? ओवैसी का फडणवीस सरकार से सवाल

बीड: महाराष्ट्र के बीड जिले में शनिवार देर रात एक मस्जिद में हुए विस्फोट के बाद राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। इस धमाके में मस्जिद को भारी नुकसान हुआ, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने इस मामले में विजय गव्हाणे (22) और श्रीराम सागड़े (24) को गिरफ्तार कर लिया है।
ओवैसी का फडणवीस सरकार पर हमला
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सवाल उठाया कि “क्या आरोपियों को भी बुलडोजर से न्याय मिलेगा?” उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “आरोपियों पर सिर्फ कमजोर धाराएं क्यों लगाई गईं? UAPA क्यों नहीं लगाया गया? क्या वे आतंकवादी नहीं हैं?”
ओवैसी ने दावा किया कि इस धमाके ने गांव के मुसलमानों को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि विजय गव्हाणे ने धमाके से पहले जिलेटिन की छड़ों के साथ वीडियो पोस्ट किया था, जिससे यह साफ हो जाता है कि उसे किसी का डर नहीं था।
समाजवादी पार्टी ने भी उठाए सवाल
महाराष्ट्र से समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी ने भी इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “क्या बीड मस्जिद पर विस्फोट करने वालों को आतंकवादी माना जाएगा? हमारी मांग है कि धर्म देखकर कार्रवाई न हो, बल्कि इंसाफ किया जाए।”
गांव में बढ़ा तनाव, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इस घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया है, जिसके चलते प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस के मुताबिक, एक आरोपी मस्जिद के पिछले हिस्से से अंदर घुसा और वहां जिलेटिन की छड़ें रख दीं, जिससे जोरदार धमाका हुआ।
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना रविवार तड़के चार बजे गांव के मुखिया ने दी, जिसके बाद बीड पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
फडणवीस सरकार की प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार को पूरी जानकारी मिल चुकी है और आगे की जानकारी एसीपी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए देंगे।
क्या मिलेगी सख्त सजा?
इस धमाके को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। जहां एक तरफ ओवैसी और आजमी जैसे नेता आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार ने जांच जारी रखने की बात कही है। अब देखना होगा कि इस मामले में आरोपियों पर कड़ी धाराएं लगाई जाएंगी या नहीं।