ममता बनर्जी का BJP पर हमला, कहा- ‘उकसावे में न आएं, दंगे भड़काने की कोशिश हो रही है’

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को ईद-उल-फितर के मौके पर ‘रेड रोड’ पर आयोजित नमाज कार्यक्रम में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुछ लोग दंगे भड़काने के लिए उकसाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार अल्पसंख्यकों समेत सभी नागरिकों के साथ खड़ी है और किसी को भी बंगाल में तनाव फैलाने नहीं दिया जाएगा।
BJP पर तीखा प्रहार
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा,
“अगर उन्हें (BJP को) अल्पसंख्यकों से समस्या है, तो क्या वे देश का संविधान बदल देंगे?”
उन्होंने BJP की ‘विभाजनकारी राजनीति’ का विरोध करते हुए कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती हैं और राज्य में किसी को भी सांप्रदायिक तनाव फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
BJP का हिंदू वोटों पर फोकस, लगाए गए पोस्टर
राज्य में हिंदू वोटों को एकजुट करने के लिए BJP ने अपना अभियान तेज कर दिया है। कोलकाता और अन्य जिलों में “हिंदू-हिंदू भाई-भाई” के पोस्टर लगाए गए हैं। साथ ही, रामनवमी के त्योहार को लेकर पार्टी सक्रिय हो गई है।
BJP नेता शुभेंदु अधिकारी का बयान
BJP नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी रामनवमी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
“हिंदू जाग गए हैं। अब रामनवमी धूमधाम से मनाई जाएगी, इसके बाद हनुमान जयंती भी मनाई जाएगी।”
दिलीप घोष की ‘धमकी’, पुलिस से टकराव की चेतावनी
BJP नेता दिलीप घोष ने रामनवमी जुलूस को लेकर पुलिस को चुनौती दी। उन्होंने कहा,
“अगर पुलिस ने हमारे रामनवमी जुलूस को रोका, तो हम थाने का घेराव करेंगे। युवाओं को लाठी लेकर जुलूस में दौड़ने का अधिकार होगा। पुलिस जहां भी रोकेगी, हम थाने का घेराव करेंगे।”
Bengal में सियासी गर्मी तेज
BJP और TMC के बीच बढ़ते तनाव के बीच बंगाल की राजनीति में गर्मी बढ़ गई है। जहां ममता बनर्जी सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रही हैं, वहीं BJP हिंदू वोट बैंक को साधने के लिए आक्रामक अभियान चला रही है। आगामी दिनों में इस राजनीतिक टकराव के और तेज होने की संभावना है।