जयपुर में ईद पर अनोखी मिसाल, भगवाधारी हिंदुओं ने नमाजियों पर बरसाए फूल

जयपुर। पूरे देश में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास और सौहार्द के साथ मनाया जा रहा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस बार ईद के मौके पर एक खास नजारा देखने को मिला, जब भगवा कपड़े पहने हिंदू भाइयों ने मुस्लिम नमाजियों पर फूल बरसाकर सौहार्द की मिसाल पेश की।
ईदगाह में उमड़ा जनसैलाब, हिंदू भाइयों ने किया स्वागत
जयपुर के दिल्ली रोड स्थित ईदगाह में सोमवार सुबह हजारों मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करने पहुंचे। इस दौरान “हिंदू-मुस्लिम एकता कमिटी” द्वारा एक विशेष आयोजन किया गया, जिसमें भगवा कुर्ता और गमछा पहने हिंदू भाइयों ने मुस्लिम नमाजियों पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर उनका स्वागत किया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ईदगाह में हुए इस अनोखे भाईचारे के दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। लोग इसे भारत की सांप्रदायिक एकता और सौहार्द की मिसाल बता रहे हैं। एक्स (Twitter) पर एक यूजर ने लिखा,
“जयपुर में ईद-उल-फितर के मौके पर हिंदू भाइयों द्वारा नमाज अदा कर रहे मुस्लिम भाइयों पर फूल बरसाए गए… यह दृश्य वाकई सुकून देने वाला है।”
कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल
ईद को लेकर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी, ताकि कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो। हालांकि, जयपुर में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का यह दृश्य देखकर हर कोई भावुक हो गया।
रमजान के बाद ईद का जश्न
इससे पहले, रविवार रात ईद का चांद नजर आते ही रमजान का पवित्र महीना समाप्त हो गया। इस बार रमजान 29 दिन का रहा, जबकि पिछले वर्ष 30 दिनों का था। ईद इस्लामी कैलेंडर के अनुसार नए चांद के दिखने पर तय होती है।
भारत में भाईचारे की मिसाल
जयपुर में दिखे इस दृश्य ने यह साबित कर दिया कि भारत में धार्मिक सौहार्द और आपसी प्रेम आज भी जिंदा है। इस अनोखी पहल ने पूरे देश को एकता और भाईचारे का संदेश दिया है।