Breaking NewsMadhya PradeshPolitics

भाजपा नेत्री नाजिया इलाही उगला ज़हर– “ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर ताला मारकर चाबी गंगा में फेंक देंगे”

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में ओंकारेश्वर मंदिर पहुंची भाजपा की फायरब्रांड नेता व प्रवक्ता नाजिया इलाही खान ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सियासी हलचल तेज कर दी है। उन्होंने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह उस पर “हथौड़ा चलाएंगी”, “ताला मारेंगी” और “चाबी गंगा में फेंक देंगी।”

नाजिया का तीखा हमला:

सोमवार को मंदिर दर्शन के दौरान उन्होंने कहा –

“भीमराव अंबेडकर जी के संविधान वाले देश में किसी दूसरे कानून की कोई जरूरत नहीं है। यह देश किसी के बाप की जागीर नहीं है जो अपने पर्सनल लॉ को थोपने की कोशिश करेगा।”

उन्होंने कहा कि वह ओंकारेश्वर मंदिर में दूसरी प्रार्थना और मन्नत के साथ आई हैं। राम मंदिर का प्रसाद ग्रहण करने और परिक्रमा करने के बाद वे भगवान से यही प्रार्थना करेंगी कि जैसे वक्फ बोर्ड का चिट्ठा खुला है, वैसे ही जल्द ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का भी खात्मा हो।

नाजिया इलाही खान का इतिहास भी रहा है विवादों से भरा, जहां वे अकसर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ तीखे और भड़काऊ बयानबाजी करती रही हैं। इस बार भी उनका बयान न केवल मुस्लिम समाज बल्कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जैसी संस्था के अस्तित्व पर सीधा हमला माना जा रहा है।

राजनीतिक प्रतिक्रिया की संभावना:

इस बयान के बाद सियासी हलकों में प्रतिक्रिया की लहर दौड़ सकती है। कई सामाजिक संगठनों और विपक्षी पार्टियों द्वारा इस बयान की आलोचना की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi