Breaking NewsDelhiPolitics

“वक्फ बिल धार्मिक संपत्तियों पर कब्जे की शुरुआत, जल्द ही गुरुद्वारे, चर्च और मंदिरों की बारी आएगी – संजय सिंह”

नई दिल्ली: लोकसभा ने बुधवार देर रात वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, 2024 को कड़े विरोध और साढ़े 10 घंटे से अधिक चली चर्चा के बाद पारित कर दिया। इस विधेयक पर विपक्ष ने कड़ा ऐतराज जताया, लेकिन सरकार ने इसे बहुमत से पास करा लिया।

अब यह बिल आज (3 अप्रैल) राज्यसभा में पेश किया जाएगा। इससे पहले, आप सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इस विधेयक की आलोचना करते हुए कहा,

“आज बाबा साहब के संविधान की हत्या हुई है। वक्फ बिल धार्मिक संपत्तियों पर कब्जे की शुरुआत है। मेरी बात याद रखना, पहले वक्फ की जमीन कब्जा करके अपने दोस्तों को दी जाएगी, फिर गुरुद्वारा, चर्च और मंदिरों का नंबर आएगा।”

संसद में लंबी बहस के बाद विधेयक पास

इस बिल को लेकर लोकसभा में साढ़े 10 घंटे से अधिक बहस चली। सरकार ने इसे धार्मिक संपत्तियों में पारदर्शिता और बेहतर प्रबंधन के लिए जरूरी बताया, जबकि विपक्ष ने इसे संविधान विरोधी और अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला करार दिया।

अब सबकी नजर राज्यसभा की कार्यवाही पर टिकी है, जहां इस बिल को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जोरदार टकराव होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi