वक्फ (संशोधन) कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में हिंसा, कई मौतें, इंटरनेट सेवा बंद

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) कानून के विरोध में प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है। शनिवार को शमशेरगंज के जाफराबाद इलाके में उग्र भीड़ ने एक गांव पर हमला कर पिता-पुत्र की हत्या कर दी। वहीं, धुलियान क्षेत्र में भी तीन लोगों की मौत की खबर है। शुक्रवार से शुरू हुई हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सूती और शमशेरगंज में हजारों की संख्या में लोग कानून के विरोध में सड़कों पर उतरे और एनएच-34 को अवरुद्ध कर दिया। पुलिस द्वारा रास्ता खाली कराने की कोशिश पर टकराव शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया।
भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया, पुलिस चौकी पर हमला किया और दुकानों में तोड़फोड़ की। धुलियान रेलवे स्टेशन पर भी हिंसा फैली, जहां रिले रूम और गेट को नुकसान पहुंचाया गया। हालात बेकाबू होते देख प्रशासन ने जिले के संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
अब तक 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें सूती से 70 और शमशेरगंज से 41 लोग शामिल हैं। पुलिस ने अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर शांति की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार केंद्र के वक्फ संशोधन कानून को लागू नहीं करेगी। उन्होंने कहा, “हम इस कानून का समर्थन नहीं करते, यह राज्य में लागू नहीं होगा। फिर दंगे किस लिए?” ममता ने सभी समुदायों से संयम बरतने और राजनीतिक स्वार्थ के लिए दंगे न भड़काने की अपील की।