महाकुंभ में भगदड़: 17 श्रद्धालुओं की मौत, 50 से अधिक लोग घायल

प्रयागराज: मंगलवार रात संगम नगरी में महाकुंभ के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दबाव के चलते भगदड़ मच गई, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों की संख्या अधिक होने की आशंका जताई जा रही है।
अफवाह के कारण फैली भगदड़
मेलाधिकारी विजय किरन आनंद के अनुसार, भगदड़ की वजह अफवाह थी। हादसा रात करीब 2 बजे संगम तट के पास हुआ। बेकाबू भीड़ के कारण कई बैरिकेडिंग भी टूट गईं। भीड़ इतनी अधिक थी कि जो नीचे गिरा, वह उठ नहीं सका।

राहत-बचाव कार्य जारी
हादसे के बाद पूरे प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया। पैरामिलिट्री फोर्स और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। घायलों को केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

संगम तट पर न जाने की अपील
प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से संगम की ओर न जाने की अपील की है और उन्हें अन्य घाटों पर स्नान करने की सलाह दी है। महाकुंभ क्षेत्र में लगे माइकों पर लगातार अनाउंसमेंट की जा रही है।

पांटून पुल नंबर 12 पर बढ़ी भीड़
पांटून पुल नंबर 12 पर भी अचानक भीड़ बढ़ गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए श्रद्धालुओं से निकटवर्ती घाटों पर स्नान कर अपने गंतव्य की ओर जाने का अनुरोध किया जा रहा है।
महाकुंभ कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया गया है, लेकिन भगदड़ के बाद कोई विशेष हेल्पलाइन नंबर अब तक जारी नहीं हुआ है।
खासदार टाईम्स