बीड में 200 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले का खुलासा, मुख्य आरोपी बबन शिंदे गिरफ्तार
Beed News Update
बीड : जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां जिजाऊ माँ साहेब मल्टीस्टेट बैंक में करोड़ों रुपये के घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इस घोटाले की राशि 159 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जबकि जमाकर्ताओं के अनुसार, घोटाला लगभग 200 करोड़ रुपये का है। बैंक की बीड और धाराशिव जिलों में कुल पाँच शाखाएँ हैं और इसके करीब 70,000 खाताधारक हैं।
इस बैंक में खाताधारकों को ज्यादा ब्याज का लालच देकर जमा करने के लिए प्रेरित किया गया था। अब तक इस मामले में 2,000 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं।
इस घोटाले का मुख्य आरोपी बबन शिंदे है, जो उत्तर प्रदेश के मथुरा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय वह साधु का वेश धारण कर वृंदावन में रह रहा था। बबन शिंदे जुलाई 2023 से फरार था और नेपाल समेत कई राज्यों में छिपता फिर रहा था। बीड पुलिस ने छापेमारी कर उसे पकड़ा और अब उसे शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन, बीड के हवाले किया जाएगा।