Crime NewsUttar Pradesh

प्रेमी के लिए परिवार से बगावत, सुमन को चुकानी पड़ी जान की कीमत! पति और भाइयों ने उतारा मौत के घाट

बुलंदशहर: सुमन के प्रेमी नीरज के साथ रहने के फैसले ने उसके परिवार में हंगामा खड़ा कर दिया, जिसके चलते उसके ही स्वजनों ने उसकी हत्या कर दी। यह वारदात बुलंदशहर के दादरी मार्ग पर हुई, जहां हत्या के बाद सुमन के शव को ठिकाने लगाया गया।

हत्या की साजिश और घटना
बुधवार शाम को घर पर सुमन के प्रेमी के साथ रहने के फैसले को लेकर कहासुनी हुई। परिवार ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन सुमन अपने फैसले पर अडिग रही। गुस्से में सुमन के भाई रोहित, चचेरे भाई अभिषेक, पति कृष्ण, पड़ोसी राजीव और बहनोई जितेंद्र ने मिलकर सुमन की हत्या की। पति कृष्ण ने धारदार हथियार से सुमन का गला रेत दिया।

शव को ठिकाने लगाने की योजना
हत्या के बाद आरोपितों ने शव को बाइक पर ले जाकर दादरी मार्ग पर गड्ढे में दबा दिया। सर्दी के कारण सड़क पर आवाजाही कम थी, जिससे आरोपित अपने मंसूबे में कामयाब हो गए। घर में हत्या के सबूत मिटाने के लिए फर्श को धो दिया गया।

पुलिस जांच और गिरफ्तारी
नीरज की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। सुमन के बहनोई जितेंद्र से पूछताछ में सच्चाई सामने आई। पुलिस ने भाई रोहित, पति कृष्ण, बहनोई जितेंद्र और पड़ोसी राजीव को गिरफ्तार कर लिया। चचेरा भाई अभिषेक अब भी फरार है।

पुलिस का बयान
इंस्पेक्टर कुलदीप सिरोही ने बताया कि चौकीदार इंतजार की तहरीर पर पांचों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद कर लिया गया है। फरार आरोपित की तलाश जारी है।

प्रेम और हिंसा का अंत:
यह मामला प्रेम और पारिवारिक हिंसा का खतरनाक उदाहरण है, जहां स्वजनों ने अपनों की हत्या कर दी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi