यति नरसिंहानंद के बयान पर सपा सांसद इकरा हसन का तीखा हमला: कहा “पाखंडी पर रासुका और UAPA लगे”
कैराना: समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के हालिया विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। नरसिंहानंद द्वारा दिए गए बयान को नफरत फैलाने वाला बताते हुए इकरा हसन ने उनके खिलाफ रासुका (NSA) और UAPA के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने महंत को पाखंडी और ढोंगी करार देते हुए कहा कि उन्होंने एक बार फिर नफरत का जहर उगला है, जो बर्दाश्त के लायक नहीं है।
इकरा हसन ने अपने बयान में कहा, “हमारे प्यारे नबी पूरी दुनिया के लिए रहमत और शांति का पैगाम लेकर आए थे, लेकिन यति नरसिंहानंद जैसे लोग नफरत फैलाकर उनकी शान में गुस्ताखी कर रहे हैं। यह न केवल मुसलमानों बल्कि सभी अमनपसंद हिंदुस्तानियों के लिए अस्वीकार्य है, चाहे वे हिंदू हों या मुसलमान।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार नरसिंहानंद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में नाकाम रही है। इकरा हसन ने कहा कि राज्य सरकार ढुलमुल रवैया अपनाकर इस प्रकार के घृणास्पद बयानों को प्रोत्साहित कर रही है, और अब यह बर्दाश्त से बाहर है। उन्होंने यह चेतावनी दी कि अगर महंत के खिलाफ हेट स्पीच, UAPA और NSA की धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई नहीं होती है, तो वे इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएंगी।
इकरा हसन ने महंत नरसिंहानंद के नफरत भरे बयानों को समाज की शांति और सौहार्द के लिए खतरनाक बताया और कहा कि यह आवश्यक है कि उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो, ताकि एक मिसाल कायम हो और भविष्य में इस तरह के बयानों पर रोक लगे।