हुबली में दर्दनाक हादसा: चार महिलाओं की मौत, एक घायल | पुलिस जांच में जुटी

हुबली | 7 अप्रैल 2025: कर्नाटक के लिंगराज नगर, हुबली में एक दर्दनाक हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक बुजुर्ग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। यह घटना उस समय हुई जब सभी पीड़ित किसी सामाजिक कार्यक्रम से लौट रहे थे।
घटनास्थल पर तीन की मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम
सूत्रों के मुताबिक, सुझाता (61), संपतकुमारी (60), गायत्री (65) की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि शकुंतला (75) ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
वीरबसय्या (69) नामक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज अस्पताल में जारी है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही हुबली ग्रामीण पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच और गवाहों के बयान के आधार पर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।