बिहार के भागलपुर जिले के बिहपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने एक विवादित बयान देकर राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है। उन्होंने मुसलमान समुदाय और राजद (राष्ट्रीय जनता दल) को लेकर आपत्तिजनक बातें कही हैं, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है।
विधायक शैलेंद्र ने कहा, “मुसलमान देश के लिए घातक हैं। हमें देशद्रोही का वोट नहीं चाहिए, भले ही हारना पड़े। सैनिकों को कौन मारता है, कौन आतंकवादी है, मंदिरों पर मस्जिद का अवशेष कौन बनाता है? ये सब मुसलमान करते हैं और राजद उनका समर्थन करता है।”
अपने विधानसभा क्षेत्र बिहपुर के ध्रुवगंज में जनता से संवाद के दौरान उन्होंने राजद पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “राजद को नष्ट कर देना चाहिए। वह पार्टी नहीं, ‘मियां’ है। उन्होंने सनातन धर्म, मंदिर और प्रधानमंत्री मोदी के विरोध का आरोप लगाया।”
शैलेंद्र ने यह भी कहा कि उन्होंने 10 साल तक मुस्लिम समुदाय को सुविधाएं दीं, लेकिन उन्हें समर्थन नहीं मिला। उन्होंने हिंदुओं को संबोधित करते हुए कहा, “हिंदू बनिए, अगर नहीं बनेंगे तो यह आपका दुर्भाग्य होगा। मुसलमान 20 बच्चे पैदा करते हैं और हम एक।”
विवाद और प्रतिक्रिया
शैलेंद्र के बयान ने राजनीतिक गलियारे में उथल-पुथल मचा दी है। राजद ने इस बयान को मुस्लिम समुदाय का अपमान बताते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है। वहीं, अन्य विपक्षी दलों ने भी इसे समाज में नफरत फैलाने वाला बयान करार दिया है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
शैलेंद्र के इस बयान के बाद प्रशासन और चुनाव आयोग से प्रतिक्रिया की मांग की जा रही है। हालांकि, विधायक ने कहा है कि वह अपने बयान पर अडिग हैं और इसमें कोई गलत बात नहीं है।
संभावित प्रभाव
विधायक शैलेंद्र के इस बयान से आगामी चुनावों में धार्मिक और राजनीतिक ध्रुवीकरण बढ़ सकता है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह के बयान चुनावी समीकरणों पर गहरा असर डाल सकते हैं।