औरंगाबाद: कांग्रेस नेता अश्फाक खान के जन्मदिन पर घाटी अस्पताल में खिचड़ी और फल वितरण

औरंगाबाद: छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अश्फाक खान के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सरकारी अस्पताल घाटी में खाद्य एवं फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस परिवहन विभाग के अध्यक्ष आसमत खान द्वारा किया गया था।

इस अवसर पर मरीजों को खिचड़ी और फलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में औरंगाबाद नगर निगम के पूर्व महापौर अशोक सायना यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अश्फाक खान, मनपा के पूर्व सभापति एड. इकबालसिंह गिल, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्याध्यक्ष डॉ. अरुण शिरसाठ, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अनिस पटेल, उपाध्यक्ष रेखा राऊत, सरचिटणीस जमील खान, उमर अश्फाक खान, रवी लोखंडे, रंजनाताई हिरवाले, बनकर मैडम, मिनाज शब्बीर पटेल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आकाश कुंदन, सय्यद अख्तर, मोहम्मद खान, हुजेर खान, शाहिद खान, दुर्गेश कुंडलकर और सलीम खान सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस मौके पर अश्फाक खान के सामाजिक कार्यों की सराहना की गई और समाज सेवा की प्रेरणा देने का आह्वान किया गया।