औरंगाबाद: डॉ.अंबेडकर नगर में मनाई गई संत रविदास महाराज की जयंती, विचार आत्मसात करने का आह्वान

औरंगाबाद: भारतीय दलित पैंथर और सामाजिक संगठनों की ओर से संत शिरोमणि रविदास महाराज की 648वीं जयंती डॉ. अंबेडकर नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर और संत रविदास महाराज की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में पैंथर नेता लक्ष्मण दादा भुतकर ने संत रविदास महाराज के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, “डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने संत रविदास महाराज को अपना गुरु माना था। हमें भी उनके विचारों को अपनाना चाहिए और आत्मसात करना चाहिए।”
इस आयोजन में लक्ष्मण भुतकर, दशरथ कांबले, प्रकाश पवार, संजय सरोड़े, गजानन बिरसने, युवराज डोंगरे, बंसी तरटे, शमलाल भागुरे, विशाल तरटे, गणेश मेहेर, समाधान कस्तूरे, राजानंद नवपुरे, एड. सतीश राउत, योगेश जुमड़े, राजकुमार कांबले, सखाराम वाकळे और कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान संत रविदास महाराज के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।