ढाई लाख में नाबालिग लड़की का सौदा: डरा धमकाकर अधेड़ से शादी, पुलिस ने किया बरामद

ओडिशा के बरगढ़ से दो महीने पहले लापता हुई नाबालिग लड़की नागौर के बंटू कस्बे में मिली। उसे 40 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति से शादी के नाम पर ढाई लाख रुपए में बेचे जाने का खुलासा हुआ है। नागौर जिले के बारिखा पुलिस ने लड़की को बरामद कर बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को सौंप दिया है।
सूत्रों के अनुसार, लड़की को पहले जोधपुर लाया गया और फिर बड़ी खाटू में रहने वाले व्यक्ति से शादी कर दी गई। शादी के दौरान उसकी तस्वीरें खींची गईं और कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करवा कर उसे धमकाया गया। लड़की के परिजनों ने ओडिशा में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू ने बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ. मनोज सोनी को मामले की सूचना दी। एसपी नारायण टोगस के निर्देश पर एएसपी नूर मोहम्मद और थाना प्रभारी दिलीप सहल ने कार्रवाई कर लड़की को बरामद किया।
प्रारंभिक जांच में लड़की के ढाई लाख रुपये में बेचे जाने की बात सामने आई है। ओडिशा पुलिस को सूचित कर दिया गया है और उनके आने के बाद विस्तृत जानकारी सामने आएगी। मामले की जांच जारी है कि यह अपहरण था या बहला-फुसलाकर लड़की को यहां लाया गया था।