ऑनर किलिंग का खौफनाक अंजाम: पिता और भाइयों ने बेटी का सिर काटकर दफनाया

कोडरमा (झारखंड): झारखंड के कोडरमा जिले के मार्काचो क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पिता और दो भाइयों ने 17 वर्षीय बेटी निभा पांडे की बेरहमी से हत्या कर दी। कारण था उसका पड़ोसी युवक के साथ प्रेम संबंध। कथित समाजिक प्रतिष्ठा के चलते इस क्रूर हत्या को अंजाम दिया गया।
पिता ने दर्ज कराई थी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत
कोडरमा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनुदीप सिंह के अनुसार, 73 वर्षीय मदन पांडे ने 5 फरवरी को अपनी बेटी निभा पांडे की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। 12 फरवरी को पंचखेरो नदी के किनारे रेत में गड़ा एक महिला का शव मिला, जिसका सिर और एक हाथ गायब था।
परिवार ने शव की पहचान करने से इनकार किया
तफ्तीश के दौरान पुलिस को निभा के मोबाइल की आखिरी लोकेशन उसके घर के पास मिली, जिससे परिवार पर शक गहराया। पुलिस ने मदन पांडे और उसके दोनों बेटों – नितीश पांडे (36) और ज्योतिष पांडे (20) – को बुलाकर शव की पहचान करने को कहा, लेकिन उन्होंने इसे पहचानने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने घर में हाल ही में बनी सेप्टिक टैंक की जांच की, जहां से बदबू और लड़की के बाल मिले।
कड़ी पूछताछ में हुआ खुलासा
सख्त पूछताछ के बाद पिता और दोनों बेटों ने अपराध कबूल कर लिया। छोटे भाई ज्योतिष ने बताया कि 2 फरवरी को निभा फोन पर एक युवक से बात कर रही थी, जिससे नाराज होकर उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया गया।
शव के टुकड़े कर रेत में गाड़ा
10 फरवरी को सेप्टिक टैंक से बदबू आने पर परिवार ने शव को बाहर निकाला। मदन पांडे ने कुल्हाड़ी से बेटी का सिर और हाथ काटकर शव को एक बोरे में भरा और साइकिल से नदी किनारे ले जाकर रेत में गाड़ दिया।
पुलिस ने मदन पांडे, नितीश पांडे और ज्योतिष पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी, साइकिल, बोरा और मृतका के बाल भी बरामद कर लिए हैं।
यह जघन्य घटना ऑनर किलिंग की एक और खौफनाक मिसाल है, जिसने इलाके में दहशत फैला दी है।