महाराष्ट्र में जल्द लागू होंगे नए आपराधिक कानून: अमित शाह ने दिए निर्देश

नई दिल्ली में शुक्रवार, 14 फरवरी 2025 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठक कर राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों को जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश दिए। बैठक में राज्य की पुलिस, जेल, अदालतों, अभियोजन और फोरेंसिक से संबंधित नए प्रावधानों की समीक्षा की गई।
अमित शाह ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए आपराधिक कानूनों का उद्देश्य किसी भी मामले में एफआईआर से लेकर सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले तक न्याय को तीन साल के भीतर सुनिश्चित करना है।” शाह ने राज्य में आदर्श डायरेक्टरेट ऑफ प्रॉसिक्यूशन प्रणाली स्थापित करने पर भी जोर दिया।
बैठक के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री ने हमारी तैयारियों की समीक्षा की। यह एक सकारात्मक बैठक थी। हम राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था स्थापित करेंगे।”
उल्लेखनीय है कि अमित शाह हाल ही में अन्य राज्यों—गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में भी इसी तरह की बैठकें कर चुके हैं। इन बैठकों का उद्देश्य देश में न्याय प्रक्रिया को तेज और सुदृढ़ करना है।