जाफराबाद: मजदूरों पर ट्रक से गिरी रेत, पांच की मौत – हादसा या साज़िश?

जालना जिले के जाफराबाद तहसील में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें सो रहे मजदूरों पर ट्रक से अनजाने में रेत गिरा दी गई। इस घटना में पांच मजदूरों की मौत हो गई, जिनमें एक नाबालिग बच्चा भी शामिल है।
हादसा या साजिश?
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह महज एक हादसा था या किसी साजिश के तहत मजदूरों की जान ली गई। अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना जाफराबाद तहसील के पासोडी-चांडोल गांव में एक पुल निर्माण स्थल पर हुई। मजदूर एक अस्थायी शेड में सो रहे थे, तभी वहां एक टिपर ट्रक आया और चालक ने पूरी रेत उस शेड पर डाल दी। भारी वजन के कारण शेड गिर गया, जिससे मजदूर दब गए और उनकी मौत हो गई।
ट्रक चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चालक की तलाश जारी है। अधिकारियों ने बताया कि मलबे से एक महिला और एक बच्ची को सुरक्षित निकाला गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह घटना महज दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई गहरी साजिश थी।