औरंगज़ेब की तारीफ पर आगबबूला हुए CM योगी – बोले, “अबू आज़मी को यूपी भेजो, उपचार कर देंगे”

लखनऊ: महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी द्वारा औरंगजेब पर दिए गए बयान का असर अब उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी दिखने लगा है। यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर तीखी टिप्पणी की और सपा को घेरा।
सीएम योगी ने कहा,
“समाजवादी पार्टी औरंगजेब को आदर्श मान रही है। औरंगजेब का पिता शाहजहां अपनी जीवनी में लिखता है कि खुदा करे कि ऐसा कमबख्त किसी को पैदा न हो। उसने अपने ही पिता को आगरा के किले में कैद कर दिया था।”
अबू आजमी को पार्टी से निकालने की मांग
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी को इस पर जवाब देना चाहिए कि अबू आजमी को पार्टी से क्यों नहीं निकाला जाता। उन्होंने कहा,
“उस कमबख्त को पार्टी से निकालो। उसको एक बार यूपी भेज दो, उपचार हम कर देंगे। क्या उसको भारत में रहने का अधिकार होना चाहिए?”
बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर बोला हमला
सीएम योगी के बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने सपा पर हमले तेज कर दिए हैं। पार्टी का कहना है कि समाजवादी पार्टी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह अबू आजमी के बयान से सहमत है या नहीं।
अबू आजमी के बयान से बढ़ी सियासी गर्मी
गौरतलब है कि अबू आजमी ने औरंगजेब को क्रूर या अत्याचारी मानने से इनकार किया था, जिसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा ने उन्हें बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया। अब यह विवाद उत्तर प्रदेश तक पहुंच चुका है, जहां सीएम योगी ने इसे लेकर कड़ा रुख अपनाया है।
क्या समाजवादी पार्टी अबू आजमी पर कोई कार्रवाई करेगी, या यह विवाद और गहराएगा? इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
(Stay tuned for more updates!)