Breaking NewsMumbaiPolitics

शिवाजी-औरंगज़ेब विवाद पर बोले अबू आज़मी – ‘धर्म की बात क्यों लाई जा रही है?’

मुंबई: महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी को औरंगजेब की तारीफ करने के बाद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इस बीच, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को विधान परिषद में साफ कहा कि अबू आजमी की गिरफ्तारी तय है।

देशभर में विरोध, गिरफ्तारी की मांग तेज

अबू आजमी के विवादित बयान के खिलाफ महाराष्ट्र समेत पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। उनकी गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ रही है। माना जा रहा है कि मुंबई पुलिस जल्द ही अबू आजमी को गिरफ्तार कर सकती है।

अबू आजमी ने दी सफाई – “सांच को आंच क्या?”

विवाद बढ़ने के बाद अबू आजमी ने मीडिया के सामने सफाई दी। ABP न्यूज को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,

“मैंने सिर्फ इतना कहा था कि औरंगजेब एक अच्छा शासक था और उसके शासन में देश की जीडीपी बेहतर थी। मैंने किसी भी महापुरुष का अपमान नहीं किया।”

उन्होंने आगे कहा,

“जब मैंने हिंदी में शपथ ली थी, तब मुझे घेरा गया कि मैंने मराठी में शपथ क्यों नहीं ली? छत्रपति शिवाजी के अपमान की मैं कभी सोच भी नहीं सकता।”

अबू आजमी ने यह भी कहा कि “शिवाजी और औरंगजेब की लड़ाई सत्ता के लिए थी, इसमें धर्म को लाने की जरूरत नहीं है। इतिहास में जो लिखा गया, उसे मिटाया नहीं जा सकता। अगर इतिहासकारों ने गलत लिखा है, तो उनके खिलाफ केस क्यों नहीं होता? इतिहास की किताबों को बंद कर देंगे क्या?”

बीजेपी पर हमला – “उन्हें सिर्फ वोट की राजनीति आती है”

अबू आजमी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा,

“बीजेपी को सिर्फ वोट की राजनीति करनी आती है। मैं हमेशा छत्रपति संभाजी महाराज की जय-जयकार करता हूं। जो भी गलत कहेगा, मैं उसका मुंह नोच लूंगा।”

“मुझे गिरफ्तार करना है तो कर लो” – अबू आजमी

अबू आजमी ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा,

“अगर सरकार मुझे गिरफ्तार करना चाहती है, तो कर ले। मुझे चुनाव नहीं लड़ने देंगे, तो मैं नहीं लड़ूंगा। लेकिन मैं जीवन भर समाजसेवा करता रहूंगा।”

“महाराष्ट्र में दो कानून चल रहे हैं”

निलंबन के बाद अबू आजमी ने कहा,

“मेरा निलंबन सरकार की मनमानी है। मेरे और मेरे परिवार को जान का खतरा है। महाराष्ट्र में दो कानून चल रहे हैं। अगर यहां लोकतंत्र खत्म हो चुका है, तो सरकार जनता और उनके चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ कुछ भी कर सकती है।”

अब देखना होगा कि महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस अबू आजमी के खिलाफ आगे क्या कार्रवाई करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi