“मुगलों पर हमला, लेकिन अंग्रेजों पर चुप्पी! BJP की नीति पर संजय सिंह का वार”

नई दिल्ली: बीजेपी सांसदों द्वारा अपने सरकारी आवास की नेम प्लेट पर ‘तुगलक लेन’ की जगह ‘स्वामी विवेकानंद मार्ग’ लिखने के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी अपनी देशभक्ति का प्रदर्शन करना चाहती है तो उन्हें सिर्फ मुग़लों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि अंग्रेजों पर भी सवाल उठाने चाहिए।
“ताजमहल और लाल किला भी तोड़ दीजिए” – संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा, “अगर बीजेपी को लगता है कि मुग़ल शासकों के नाम इतिहास से मिटा देने चाहिए, तो वे ताजमहल भी तोड़ दें, जिसे प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा, ट्रंप और ट्रूडो को दिखाने ले जाते हैं। लाल किला भी शाहजहां ने बनवाया था, जहां से प्रधानमंत्री हर साल स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देते हैं। अगर मुग़लों के खिलाफ इतने सख्त हैं, तो फावड़ा लेकर लाल किला भी गिरा दें।”
“अंग्रेजों के नाम पर बनी इमारतें क्यों नहीं हटाते?”
आगे संजय सिंह ने कहा कि अगर सच में इतिहास सुधारना है तो अंग्रेजों द्वारा रखे गए नाम और उनके प्रतीकों को भी हटाना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “जो लेडी हार्डिंग अस्पताल है, वह लॉर्ड हार्डिंग की पत्नी के नाम पर बना है। बीजेपी के लोग उसमें बदलाव क्यों नहीं करते? अंग्रेजों ने भारत पर राज किया, हमारे क्रांतिकारियों ने उनके खिलाफ संघर्ष किया, लेकिन बीजेपी को अंग्रेजों पर कुछ बोलने की हिम्मत नहीं होती।”
“RSS की गद्दारी पर चर्चा क्यों नहीं होती?”
आप सांसद ने आगे कहा कि अंग्रेजों पर चर्चा इसलिए नहीं होती क्योंकि इससे बीजेपी की विचारधारा से जुड़े संगठनों की गद्दारी सामने आ जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि “RSS के लोगों ने भारत के क्रांतिकारियों के साथ ग़द्दारी की है। यही नहीं, इन्होंने भारत के तिरंगे को भी अशुभ कहा था।”
संभल के CO को बताया ‘लफंटर टाइप’ अफसर
संभल के पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के बयान पर भी संजय सिंह ने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “यह CO लफंटर टाइप का आदमी है। यह लोग सत्ता के गुलाम हैं। जब सरकार बदलेगी, तो यह दूसरी भाषा बोलेंगे। किस मुसलमान ने कहा कि होली के दिन हम डिस्टर्ब करेंगे? उनके मौलाना खुद कह रहे हैं कि जुमे की नमाज घर पर पढ़ें ताकि हिंदू भाइयों के त्योहार में कोई बाधा न हो। लेकिन इस तरह के पुलिस अफसरों को बेवजह तूल दिया जाता है।”
संजय सिंह के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में नई बहस शुरू हो गई है। अब देखना होगा कि बीजेपी इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है।