जलगांव: शादी के तीसरे दिन ही दुल्हन गहने और पैसे लेकर फरार, एजेंट समेत चार लोगों पर मामला दर्ज

जलगांव: महाराष्ट्र के जलगांव में एक युवक को एजेंट के माध्यम से शादी करना काफी महंगा पड़ गया। शादी के बाद युवक के साथ 2 लाख 44 हजार रुपये की ठगी हो गई। शादी के तीसरे दिन ही दुल्हन गहने और नकदी लेकर फरार हो गई। यह घटना जलगांव के रामेश्वर कॉलोनी में घटी।
युवक ने जब अपनी पत्नी को घर में नहीं पाया तो उसने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन बाद में उसे पता चला कि पत्नी अपने गहने और पैसे लेकर भाग गई है। ठगी का एहसास होते ही युवक ने तुरंत एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
शादी के लिए एजेंट को दी थी मोटी रकम
मिली जानकारी के मुताबिक, जलगांव में एक एजेंट के जरिए युवक की शादी 1 लाख 60 हजार रुपये में तय हुई थी। शादी के दौरान युवक की मां ने बहू को मंगलसूत्र, झुमके और सोने की बालियां तोहफे में दी थीं। धूमधाम से शादी संपन्न हुई, लेकिन शादी के तीसरे ही दिन दुल्हन ने घर से भागने की योजना बनाई और गहने व नकदी लेकर फरार हो गई।
चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
दुल्हन के फरार होने के बाद युवक ने एजेंट और दुल्हन समेत चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एजेंट आशाबाई, पूजा गावड़े, निर्मलाबाई डोंगरे और शिवशंकर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी के नाम पर हो रही ठगी, पुलिस ने दी चेतावनी
बीते कुछ समय में शादी के बाद दुल्हनों के गहने और नकदी लेकर फरार होने की कई घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे में पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि वे एजेंट के माध्यम से शादी करने से पहले पूरी जानकारी जुटा लें।