बेंगलुरु में बिहार के तीन युवकों की चाकू मारकर हत्या, एक गंभीर रूप से घायल

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के तीन युवकों की बेंगलुरु में चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह वारदात बीते शनिवार को बेंगलुरु के सरजापुर इलाके में एक पार्टी के दौरान हुई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजनों ने गोपालगंज पुलिस से शवों को मंगाने की गुहार लगाई है।
मृतकों की पहचान
मारे गए युवकों की पहचान गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव निवासी राधेश्याम यादव (21), अंशु राम (20) और दीपू कुमार (22) के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवक बीरबल यादव बताया जा रहा है, जो अभी अस्पताल में भर्ती है।
हत्या की वजह और आरोपी की तलाश
मृतकों के परिजनों के मुताबिक, सभी युवक 2 मार्च को ही बेंगलुरु गए थे और पाइप फीटर व लेबर के रूप में काम कर रहे थे। शनिवार को होली को लेकर एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने आरोपी की बहन का कॉल उठा लिया, जिससे नाराज होकर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया।
इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी सोनू राम (पिठौरी गांव निवासी बनारसी राम का पुत्र) अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
परिजनों में मचा कोहराम, आज शाम तक शव पहुंचने की उम्मीद
हत्या की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। परिजन गोपालगंज के थावे थाने पहुंचे और बेंगलुरु पुलिस से शवों को जल्द से जल्द मंगाने की मांग की। परिजनों को उम्मीद है कि सोमवार की शाम तक शव गोपालगंज पहुंच जाएंगे।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद बिहार में मृतकों के गांवों में मातम पसरा हुआ है।