Breaking NewsCrime NewsUttar Pradesh

रेप और हत्या का आरोपी ऑटो चालक अजय द्विवेदी पुलिस एनकाउंटर में ढेर

लखनऊ। अयोध्या की महिला से रेप और हत्या के आरोपी ऑटो चालक अजय द्विवेदी को पुलिस ने शुक्रवार रात एनकाउंटर में मार गिराया। इस वारदात में उसका भाई दिनेश भी शामिल था, जिसे पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

कैसे दिया वारदात को अंजाम

वारदात मंगलवार रात हुई थी, जब महिला बनारस से इंटरव्यू देकर लौट रही थी। आलमबाग बस अड्डे से आरोपी अजय ने उसे अपने ऑटो में बैठाया और रास्ते में अपने भाई दिनेश को भी बुला लिया। दोनों ने महिला को मलिहाबाद के मोहम्मदनगर में एक बाग में ले जाकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसकी लेगिंग से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए।

सीसीटीवी से खुली पोल, पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी

घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी की पहचान हुई। अजय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। शुक्रवार दोपहर को दिनेश को पकड़ लिया गया, जबकि अजय की तलाश जारी थी।

एनकाउंटर में मारा गया अजय

शुक्रवार रात करीब 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि अजय बाइक से मलिहाबाद की ओर जा रहा है। आम्रपाली वाटर पार्क के पास पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम गश्त कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में अजय के सीने में गोली लगी। उसे केजीएमयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आरोपियों पर पहले से दर्ज थे मुकदमे

पुलिस के अनुसार, अजय के खिलाफ ठाकुरगंज, काकोरी और पारा थाने में करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज थे, जिनमें गैंगस्टर ऐक्ट के मामले भी शामिल हैं। वहीं, उसका भाई दिनेश पहले भी दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका था।

पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर आलमबाग कपिल गौतम, बस अड्डा चौकी प्रभारी समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। गिरफ्तार आरोपी दिनेश की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल ऑटो, महिला के शैक्षिक दस्तावेज और अन्य सामान बरामद कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi