भुसावल: होली के दिन अपराधी युवक की हत्या, 7 दिन बाद जमीन में दबा मिला शव

जलगांव जिले में शिवसेना शिंदे गुट के पूर्व उपसरपंच की हत्या का मामला ताजा ही था कि अब भुसावल में एक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। भुसावल में एक अपराधी प्रवृत्ति के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। होली के दिन इस युवक की हत्या कर उसके शव को जमीन में दफना दिया गया था। सात दिन बाद जब शव से बदबू आने लगी, तो यह मामला उजागर हुआ।
तापी नदी के पास दफनाया गया शव
पुलिस के मुताबिक, यह घटना भुसावल के तापी नदी के पास के इलाके में हुई। मृतक की पहचान मुकेश भालेराव के रूप में हुई है, जो पुलिस रिकॉर्ड में एक अपराधी के तौर पर दर्ज था। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे।
13 मार्च को अज्ञात लोगों ने मुकेश की हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए उसका शव निर्जन इलाके में जमीन में दफना दिया। सात दिन बाद, जब शव से तेज दुर्गंध आने लगी, तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
हत्या की वजह आपसी रंजिश?
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। शव पूरी तरह सड़ चुका था। जांच के बाद मृतक की पहचान मुकेश भालेराव के रूप में हुई। पुलिस को शक है कि हत्या आपसी रंजिश के कारण हुई होगी।
परिजनों के आरोप
मृतक के परिजनों ने इस हत्या के पीछे लाखू लोखंडे और उसके परिवार का हाथ होने का आरोप लगाया है। मृतक के परिजनों ने बताया, “मेरे बेटे की हत्या होली के दिन पैसों के विवाद में की गई। लाखू लोखंडे, उसके परिवार, मेरे बेटे के साले और ममेरे भाई ने मिलकर हत्या की। 13 मार्च को वह अचानक गायब हो गया था। उसकी पत्नी से पूछने पर उसने कहा कि वह कहीं बाहर गए होंगे। कुछ दिनों बाद उसकी पत्नी ने बताया कि वह विदेश चले गए हैं। इससे पहले भी लोखंडे परिवार ने उसे पीटा था, जिससे वह 4-5 दिन अस्पताल में भर्ती रहा।”
पुलिस जांच में जुटी
परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।