Breaking NewsPoliticsUttar Pradesh

“महात्मा गांधी मानव इतिहास के सबसे बड़े गद्दार, सावरकर, नाथूराम गोडसे मेरे आदर्श” –यति नरसिंहानंद

गाजियाबाद: डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि के खिलाफ महात्मा गांधी और पुलिस अधिकारियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि, इसके बावजूद वह एक नया वीडियो जारी कर गांधीजी के खिलाफ अपमानजनक बातें दोहराता है और साफ कहता है कि वह गांधी को राष्ट्रपिता नहीं मानता।

वीडियो में यति नरसिंहानंद सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए कहता है कि परिवर्तन होकर रहेगा। वह वीर सावरकर, नाथूराम गोडसे और दिग्विजयनाथ को अपना आदर्श बताता है और FIR दर्ज होने का स्वागत करता है।

“गांधी को कभी राष्ट्रपिता नहीं मानूंगा” – यति नरसिंहानंद

अपने वीडियो संदेश में नरसिंहानंद कहता है, “दुनिया में कोई भी मजबूरी में गांधी को बाप मान ले, मैं नहीं मानता। गांधी और नेहरू मानव इतिहास के सबसे बड़े गद्दार थे, जिनकी वजह से 100 करोड़ हिंदुओं के पास अपना देश तक नहीं है।”

वह यह भी कहता है कि शनिवार को मंदिर में “एक्स मुस्लिम्स” का एक अधिवेशन होना है, जिसमें आतंकवादी हमले की आशंका है। इसी कारण वह शनिवार को आत्मसमर्पण नहीं करेगा, बल्कि सोमवार को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में आत्मसमर्पण करेगा।

“जो करना है कर लो, मैं झुकूंगा नहीं”

वीडियो में नरसिंहानंद चुनौती भरे लहजे में कहता है, “मैं शक्ति प्रदर्शन करने नहीं जाऊंगा, लेकिन झुकूंगा भी नहीं। चाहे मुझ पर कोई भी कार्रवाई हो, मैं डरने वाला नहीं हूं।”

पहले भी दर्ज हो चुके हैं मामले

शनिवार को गाजियाबाद के वेव सिटी थाना प्रभारी सर्वेश कुमार पाल ने नरसिंहानंद के खिलाफ अपराधिक मानहानि और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में नरसिंहानंद पुलिस अधिकारियों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है और महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करता है।

गाजियाबाद पुलिस ने कहा है कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी, और यदि नरसिंहानंद आत्मसमर्पण नहीं करता है तो कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi