बेंगलुरु: पत्नी की हत्या कर शव को सूटकेस में छिपाया, फिर खुद ससुरालवालों को दी जानकारी!

बेंगलुरु। हुलीमावु इलाके में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। राकेश नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी गौरी अनिल सम्बेकर की हत्या कर उसके शरीर को सूटकेस में छिपा दिया। इसके बाद उसने खुद अपनी पत्नी के माता-पिता को फोन कर इस खौफनाक वारदात की जानकारी दी।
हत्या के बाद आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही हुलीमावु पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस उपायुक्त (DCP) सारा फातिमा भी घटनास्थल पर पहुंचीं। पुलिस ने बताया कि आरोपी फिलहाल फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
रिश्ते में बढ़ते तनाव ने लिया खौनी रूप
- गौरी और राकेश महाराष्ट्र के रहने वाले थे और पिछले एक साल से डोड्डाकन्नाहल्ली में रह रहे थे।
- राकेश एक निजी कंपनी में काम करता था और वर्क फ्रॉम होम कर रहा था, जबकि गौरी बेरोजगार थी।
- पड़ोसियों और मकान मालिक के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे।
- सूत्रों के मुताबिक, गौरी कई बार राकेश पर हाथ भी उठा चुकी थी, जिससे वह अंदर ही अंदर गुस्से से भर रहा था।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
- बीते दिन दोनों के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ, जो इतना बढ़ गया कि गुस्से में राकेश ने गौरी के पेट में चाकू घोंप दिया और फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
- हत्या के बाद उसने गौरी के शव को एक बड़े ट्रैवल सूटकेस में ठूंस दिया और उसे बाथरूम में छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
महाराष्ट्र पुलिस से मिली जानकारी के बाद हुलीमावु पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। मकान मालिक ने शाम 5:30 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष को घटना की सूचना दी। आरोपी की तलाश जारी है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
इस सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।