अवैध संबंध के शक में इंजीनियर पत्नी की हथौड़े से हत्या, आरोपी पति ने थाने पहुंचकर किया जुर्म कबूल

नोएडा/सेक्टर 15 (खासदार टाइम्स): नोएडा के सेक्टर 15 में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक व्यक्ति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी सिविल इंजीनियर पत्नी की हथौड़े से हत्या कर दी। हत्या के तुरंत बाद आरोपी नूर उल्ला हैदर खुद सेक्टर 20 थाने पहुंचा और अपना अपराध कबूल कर लिया।
मृतका की पहचान आसमा खान के रूप में हुई है, जो जामिया मिलिया इस्लामिया से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद सेक्टर 62 की एक निजी कंपनी में कार्यरत थी। आरोपी पति घर पर रहकर ट्रेडिंग का काम करता था और पत्नी के काम करने से नाराज रहता था।
दो बच्चों के सामने टूटा घर का सपना
विवाह 2005 में हुआ था और दंपति के दो बच्चे हैं – एक बेटा जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और एक बेटी जो कक्षा 8वीं में पढ़ती है। घटना के समय बच्चे और मृतका की मां घर पर मौजूद थे।
हत्या का तरीका और पुलिसिया कार्रवाई
आसमा और नूर उल्ला के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था, शक और घरेलू तनाव के चलते शुक्रवार को बहस बढ़ गई। गुस्से में नूर उल्ला ने हथौड़े से आसमा के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
शक और घरेलू हिंसा बनी जानलेवा
इस घटना ने एक बार फिर घरेलू हिंसा, शक और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ जारी है और मामले की जांच गहराई से की जा रही है।