Breaking NewsIndia

जितिया स्नान के दौरान बिहार में हुए हादसों में 50 लोग डूबे, 40 से ज्यादा की मौत

देशभर में जितिया व्रत का त्योहार मनाया जा रहा है, खासकर बिहार में इस पर्व को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखा गया। तीन दिवसीय उत्सव के दौरान लोग गंगा और विभिन्न तालाबों में आस्था की डुबकी लगाने के लिए उमड़े। हालांकि, इस धार्मिक स्नान के दौरान बिहार में कई हृदयविदारक हादसे हुए, जिसमें करीब 50 लोग डूब गए और 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

औरंगाबाद में सबसे ज्यादा मौते

औरंगाबाद जिले में जितिया स्नान के दौरान हुए हादसों में सबसे ज्यादा 10 लोगों की जान चली गई। तालाब में नहाते समय 8 बच्चियां और 2 महिलाएं डूब गईं। हादसा बारुण शहर के इटहट गांव और मदनपुर शहर के कुशा गांव में हुआ। इटहट गांव से गुजर रही बटाने नदी और कुशा गांव के तालाब से बच्चों और महिलाओं के शव बरामद किए गए। मृतकों में 8 साल के अंकज कुमार, 13 साल की सोनाली कुमारी, 12 साल की नीलम कुमारी, 12 साल की राखी कुमारी, 19 साल की निशा कुमारी, 11 साल की अंकु कुमारी, 12 साल की चुलबुली, और 10 साल की लाजो कुमारी शामिल हैं। इन मासूमों की दर्दनाक मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

पूर्वी चंपारण में हादसे

पूर्वी चंपारण जिले में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सुनौती नदी में भी डूबने से कई मौतें हुईं। 8 साल का शैलेश कुमार और 5 साल की अंशु प्रिया डूब गए, वहीं परसौनी गांव में रंजीत साह की पत्नी रंजीता देवी और उनकी 12 साल की बेटी राजनंदनी कुमारी की डूबने से मौत हो गई। इसके अलावा हरसिद्धि थाना क्षेत्र में विशुनपुरा गांव के बाबूलाल राम के 10 वर्षीय बेटे की भी डूबने से मौत हो गई।

सारण और सीवान में हादसे

सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में राधे श्याम साह की 12 वर्षीय बेटी शोभा कुमारी डूब गई। वहीं, दाउदपुर थाना क्षेत्र के गांव भरवलियां में 13 साल के गोलू कुमार की भी डूबने से मौत हो गई। इसी तरह, सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पकवालिया गांव में मुखिया यादव के बेटे शुभम यादव का डूबने से निधन हो गया।

पटना, रोहतास और कैमूर में भी कई मौतें

पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र में हलकोरिया चक में शिवनारायण राय की बेटी अंजली कुमारी का डूबने से निधन हो गया। रोहतास जिले में दिनारा थाना क्षेत्र के एक गांव में 8 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हुई। बख्तारी सूर्य मंदिर के तालाब में 8 साल की एक बच्ची भी डूब गई। कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के तरहनी गांव में सोहन बिंद के 10 वर्षीय बेटे रोहन बिंद की भी डूबने से मौत हो गई।

बिहार सरकार का संज्ञान

इन हादसों पर बिहार सरकार ने तुरंत संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए हैं। राज्य सरकार ने सभी जिलों में सुरक्षा उपायों को कड़ा करने के निर्देश दिए हैं और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। जितिया व्रत के दौरान हुए इन हादसों ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया गया है।

यह त्योहार जहां एक ओर श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है, वहीं इस बार की घटनाओं ने इसे एक दर्दनाक मोड़ दे दिया है।

खासदार टाइम्स

खासदार टाईम्स {निडर, निष्पक्ष, प्रखर समाचार, खासदार की तलवार, अन्याय पे प्रहार!} हिंदी/मराठी न्यूज पेपर, डिजिटल न्यूज पोर्टल/चैनल) RNI No. MAHBIL/2011/37356 संपादक - खान एजाज़ अहमद, कार्यकारी संपादक – सय्यद फेरोज़ आशिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button