उत्तर प्रदेश: मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में 10 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये मजदूर भदोही से अपने घर लौट रहे थे, जब उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। घायलों को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी और फिर ट्रैक्टर को टक्कर मारकर नाले में धकेल दिया। हादसा इतना भयानक था कि ट्रैक्टर नाले में गिर गया और ट्रक उसके ऊपर चढ़ गया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे यातायात बाधित हो गया।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य सुबह तक जारी रहा और क्रेन की मदद से ट्रक और ट्रैक्टर को नाले से बाहर निकाला गया। हादसे में मृतकों की पहचान भानू प्रताप (26), अनिल कुमार (35), सूरज (24), विकास (24), नानक (18), नितिन (22), मुन्ना (25), तेरु (25), सनोहर (24), और प्रेम शंकर (40) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल जमुनी, आकाश, और अजय का इलाज वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।
इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है।