महाराष्ट्र चुनाव: इमरान प्रतापगढ़ी का बीजेपी पर हमला, ‘कटेंगे तो बटेंगे’ नारे को मराठियों का अपमान बताया
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने बीजेपी और उसके गठबंधन महायुति पर तीखा हमला किया। विवादित “कटेंगे तो बटेंगे” नारे को लेकर इमरान ने कहा कि यह नारा मराठी समाज का अपमान है और महायुति के नेता अजित पवार भी इसे नकार चुके हैं। इमरान के अनुसार, बीजेपी इस नारे के जरिए राज्य की जनता का अपमान करने का प्रयास कर रही है।
इमरान प्रतापगढ़ी ने आरोप लगाया कि बीजेपी महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के विकास के एजेंडे से चिढ़कर राज्य में नफरत फैलाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि एमवीए का लक्ष्य महाराष्ट्र के सच्चे विकास में विश्वास रखना है, और इसीलिए कांग्रेस का संदेश है, “आइए, नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोलते हैं।”
कांग्रेस नेता ने पार्टी के वादों का भी जिक्र किया, जिनमें महिलाओं को 3000 रुपये देने, मुफ्त बस यात्रा और युवाओं के लिए रोजगार जैसे मुद्दे शामिल हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के अधिकारों और उसकी अवसंरचना पर बाहरी हस्तक्षेप की कड़ी निंदा की। इमरान ने महाराष्ट्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे बीजेपी के इस अपमानजनक रुख का चुनाव में जवाब देंगे।