चरित्र के संदेह पर पांच साल के बच्चे के सामने पत्नी की गला दबाकर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
मुंबई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना में पांच साल के बच्चे के सामने ही पत्नी की हत्या कर दी गई। योगिता वेदवांशी नाम की महिला की हत्या हुई है। मुंबई के मलबार हिल इलाके में यह घटना हुई है।
मलबार हिल के शिवाजी नगर इलाके में योगिता वेदवांशी अपने पति और बच्चे के साथ रहती थीं। योगिता की शादी छह साल पहले हुई थी। शादी के शुरुआती साल अच्छे बीते, लेकिन बाद में पति ने योगिता पर चरित्रहीनता का संदेह करना शुरू कर दिया। इस संदेह के चलते दोनों में लगातार झगड़े होने लगे।
मंगलवार रात को सुमित शराब पीकर घर आया और दोनों में जमकर झगड़ा हुआ। इस झगड़े की आवाज सुनकर सो रहा बच्चा जाग गया, लेकिन दोनों के बीच झगड़ा नहीं थमा। इसी झगड़े में पति ने योगिता का गला दबाकर हत्या कर दी।
पत्नी की हत्या के बाद पति सुमित उसके शव के पास बैठ गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने मलबार हिल थाने में हत्या का मामला दर्ज किया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।