AurangabadBreaking NewsMaharashtraPolitics

संजय शिरसाट बोले- “शिवसैनिक ही बनेगा मुख्यमंत्री, राउत की बातें तुच्छ, महाराष्ट्र में नहीं बची जगह”

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा कि “हम चाहते हैं कि शिवसैनिक मुख्यमंत्री बने और एकनाथ शिंदे को ही यह जिम्मेदारी मिले।” उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र की राजनीति में शिंदे का स्थान अटल है।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा था कि देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री होंगे, जबकि शिंदे को ऐसा कोई वादा नहीं किया गया था। इस पर शिरसाट ने जवाब दिया, “जब तक शीर्ष नेतृत्व फैसला नहीं करता, अटकलें लगती रहेंगी।”

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर शिरसाट ने कहा कि यह एक भव्य आयोजन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। समारोह वानखेड़े स्टेडियम में होने की संभावना है।

संजय राउत के तंज पर पलटवार करते हुए शिरसाट ने कहा, “राउत केवल तुच्छ बातें कर सकते हैं। महाराष्ट्र में उनकी कोई जगह नहीं बची।”

अब सभी की नजरें 2 दिसंबर पर हैं, जब यह साफ होगा कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।

खासदार टाइम्स

खासदार टाईम्स {निडर, निष्पक्ष, प्रखर समाचार, खासदार की तलवार, अन्याय पे प्रहार!} हिंदी/मराठी न्यूज पेपर, डिजिटल न्यूज पोर्टल/चैनल) RNI No. MAHBIL/2011/37356 संपादक - खान एजाज़ अहमद, कार्यकारी संपादक – सय्यद फेरोज़ आशिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button