पुलिस एनकाउंटर: एक ही परिवार के 5 लोगों के हत्यारे को पुलिस ने उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या के आरोपी नईम को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया है। नईम ने लिसाड़ी गेट इलाके में पति, पत्नी और उनकी तीन बेटियों की हत्या कर शवों को बेड बॉक्स में छिपा दिया था। इस जघन्य अपराध के बाद पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से नईम की मौत हो गई, और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पहले से दर्ज थे कई आपराधिक मामले
नईम पेशेवर अपराधी था, जिसके खिलाफ यूपी, दिल्ली और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में मामले दर्ज थे। हत्या के बाद वह भेष बदलकर फरारी काट रहा था। पुलिस को उसके ठिकाने की जानकारी मिली और जब उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की गई, तो उसने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की। जवाबी फायरिंग में वह मारा गया।
फरार है एक अन्य आरोपी सलमान
पुलिस के मुताबिक, इस हत्याकांड में एक अन्य आरोपी सलमान अभी भी फरार है, जिस पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
9 जनवरी को मिली थी पांच शवों की जानकारी
गौरतलब है कि 9 जनवरी को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की सुहैल गार्डन कॉलोनी में मोहन, उसकी पत्नी आसमा और तीन बेटियों के शव उनके घर से बरामद हुए थे। इस घटना के बाद आसमा के मायके वालों ने मोईन के सौतेले भाइयों और उनकी पत्नी नजराना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी।
पहले ही दो आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पहले ही पुलिस ने आरोपी नजराना और तस्लीम को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि नईम अपने साथी सलमान के साथ फरार हो गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों की पहचान की थी, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया था।
मेरठ एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि नईम का आपराधिक इतिहास 9 राज्यों तक फैला हुआ था। वह अलग-अलग राज्यों में पत्नियां बदलकर रहता था और पुलिस से बचने के लिए पहचान बदलता रहता था। फिलहाल, पुलिस फरार आरोपी सलमान की तलाश में जुटी है।