घने कोहरे के कारण फतेहाबाद में दर्दनाक हादसा, भाखड़ा नहर में गिरी क्रूजर गाड़ी, 12 की मौत

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया में शुक्रवार देर रात घने कोहरे के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया। शादी समारोह से लौट रही सवारियों से भरी एक क्रूजर गाड़ी भाखड़ा नहर में गिर गई, जिसमें अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे के बाद से गांव में मातम का माहौल है।
कैसे हुआ हादसा?
रतिया उपमंडल के गांव महमड़ा का एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए पंजाब की लाधुका मंडी गया था। वापसी के दौरान रतिया के सरदारेवाला गांव के पास यह हादसा हुआ। घने कोहरे की वजह से चालक को सड़क साफ दिखाई नहीं दी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर भाखड़ा नहर में गिर गई।
14 लोग थे सवार, केवल 2 ही बच पाए
हादसे के समय गाड़ी में कुल 14 लोग सवार थे। चालक छिंदा सिंह ने समय रहते छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली, जबकि बाकी 13 लोग नहर में गिर गए। अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान 9 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि तीन लोगों की तलाश जारी है।
बच्चे ने ऐसे बचाई अपनी जान
हादसे में जिंदा बचे अरमान नाम के बच्चे ने बताया कि गाड़ी का शीशा और दरवाजा टूटने की वजह से वह बाहर निकल सका। उसके पास वाटरप्रूफ जैकेट थी, जिससे वह डूबने से बच गया और करीब दो घंटे तक नहर में बहता रहा। बाद में उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन जारी
एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। शनिवार सुबह भी लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी रखा गया।
गांव में शोक का माहौल
इस दर्दनाक हादसे के कारण महमड़ा सहित आसपास के गांवों में शोक की लहर है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद है और राहत कार्य में जुटी हुई है।