‘दिल्ली में हमारी जीत तय’, AIMIM नेता वारिस पठान ने एग्जिट पोल को बताया गलत

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों ने सभी को चौंका दिया है। आम आदमी पार्टी जहां जीत का दावा कर रही थी, वहीं एग्जिट पोल के नतीजे इसके उलट नजर आए। इस बीच, एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया दी है और दावा किया है कि उनकी पार्टी को जनता का भरपूर समर्थन मिला है।
‘जनता ने प्यार दिया, हम दोनों सीटें जीतेंगे’ – वारिस पठान
दिल्ली में एआईएमआईएम ने ओखला और मुस्तफाबाद विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ा था। हालांकि, एग्जिट पोल में पार्टी को कोई सीट मिलती नहीं दिख रही। इस पर वारिस पठान ने कहा,
“हमने सिर्फ दो सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन जनता ने हमें भरपूर मोहब्बत दी। असदुद्दीन ओवैसी ने रोड शो किया, जहां हमें जनता का साथ मिला। हमें पूरा यकीन है कि 8 फरवरी को जब वोटों की गिनती होगी, तो हमारी जीत साफ दिखेगी।”
तिरुपति मंदिर विवाद पर भी साधा निशाना
इसके अलावा, वारिस पठान ने तिरुपति मंदिर से 18 गैर-हिंदू कर्मचारियों को निकाले जाने के फैसले की भी कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा,
“आप करें तो सही, हम करें तो गलत! संविधान सभी धर्मों को बराबरी से देखने की बात करता है, लेकिन बीजेपी और संघ की नीयत सही नहीं है। सरकार को सभी को साथ लेकर चलना चाहिए।”
टीडीपी ने किया बीजेपी का समर्थन
तिरुपति मंदिर से गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाने के मुद्दे पर तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) नेता नारा लोकेश ने साफ कर दिया कि इस फैसले पर कोई पुनर्विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह उनकी सरकार की स्पष्ट नीति है और टीडीपी इस फैसले के साथ खड़ी है। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को समर्थन देने की भी पुष्टि की।
8 फरवरी को सामने आएगा असली जनादेश
अब सभी की नजरें 8 फरवरी को होने वाली वोटों की गिनती पर टिकी हैं। एआईएमआईएम ने जहां अपनी जीत का दावा किया है, वहीं एग्जिट पोल ने पार्टी को कोई सीट नहीं दी है। ऐसे में देखना होगा कि असली नतीजे क्या कहते हैं और दिल्ली की जनता किसे अपना नेता चुनती है।