पर्यटक स्थल लोणार बस स्टैंड पर पानी का संकट: यात्रियों की बढ़ी परेशानी
प्रतिनिधि : फिरदोस खान पठान

लोणार : विश्वविख्यात पर्यटन स्थल लोणार में राज्य परिवहन महामंडल द्वारा बस स्टैंड का निर्माण यात्रियों की सुविधा के लिए किया गया है, लेकिन पिछले कई महीनों से वहां पीने का पानी उपलब्ध नहीं है। इसके चलते यात्रियों को मजबूरन बाहर के निजी होटलों या उपहार गृहों का सहारा लेना पड़ रहा है। गरीब यात्रियों के लिए 20 रुपये की बिसलेरी या नाथजल की बोतल खरीदना संभव नहीं है।
लोणार बस स्टैंड पर राज्य परिवहन महामंडल का उपहार गृह पिछले चार से पांच वर्षों से बंद पड़ा है। इस कारण यात्रियों को बाहर के होटलों पर निर्भर रहना पड़ता है। पीने का पानी उपलब्ध न होने से छोटे बच्चों और बुजुर्ग यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी बढ़ने के साथ यह समस्या और गंभीर हो गई है।
यात्रियों ने प्रशासन से बस स्टैंड पर जल्द से जल्द पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।