पढ़ाई के लिए डांटा तो 14 वर्षीया बेटे ने पिता को ज़िंदा जलाया

फरीदाबाद के अजय नगर पार्ट-2 से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पढ़ाई के लिए डांटने और पैसे चुराने पर फटकार लगाने से नाराज एक 14 वर्षीय किशोर ने अपने पिता मोहम्मद अलीम (55) को जिंदा जलाकर मार डाला।
रात में दिया वारदात को अंजाम
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी मोहम्मद अलीम अपने बेटे के साथ चार महीने से अजय नगर पार्ट-2 में किराये के मकान में रह रहे थे। सोमवार देर रात करीब 2 बजे जब अलीम गहरी नींद में थे, बेटे ने उन पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी और कमरे के बाहर से कुंडी लगा दी।
पिता की चीखें सुनकर पड़ोसी जाग गए। मकान मालिक रियाजुद्दीन ने अपने पड़ोसी अमन के सहयोग से छत पर पहुंचकर दरवाजा खोला, लेकिन तब तक अलीम की जलकर मौत हो चुकी थी। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ी पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया।
हत्या के आरोप में बेटे को हिरासत में लिया
पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर किशोर बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि किशोर को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा और बाल सुधार गृह भेजा जा सकता है।
आवारा स्वभाव और चोरी का था आदी
स्थानीय लोगों ने बताया कि किशोर पढ़ाई से दूर रहता था और अक्सर मोहल्ले में झगड़े करता था। वह पिता की जेब से पैसे भी चुराता था। सोमवार रात भी उसने चोरी की थी, जिसके बाद अलीम ने उसे डांटा था।
घटना से मोहल्ले में सनसनी
घटना के बाद से मोहल्ले में दहशत और हैरानी का माहौल है। पड़ोसियों ने बताया कि अलीम धार्मिक स्थलों के लिए चंदा जुटाने के साथ साप्ताहिक बाजार में मच्छरदानी और अन्य सामान बेचते थे। उनके बेटे की हरकतों से परेशान होकर अक्सर उसे समझाने की कोशिश करते थे।
पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। मृतक के परिवार ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।